00 भू-अर्जन, लीज आदि से मिली जमीन के टोटल रकबे की जानकारी एसईसीएल जिला प्रशासन को दे – कोरिया कलेक्टर
00 एसईसीएल से संबंधित बैठक संपन्न
कोरिया / कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट स्थित उनके चेम्बर में एसईसीएल से संबंधित बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने एसईसीएल अधिकारियों को निर्देशित किया कि भू-अर्जन, लीज आदि से मिली जमीन के टोटल रकबे की जानकारी यथाशीघ्र जिला प्रशासन को दे।
बैठक में एसईसीएल की खाली पडे अनुपयोगी लीज की जमीन को वापस करने, एसईसीएल की जमीन पर अतिक्रमण की जानकारी, एसईसीएल की भूमि पर काबिज लोगों को पट्टा वितरण करने, एसईसीएल की बकाया संपत्तिकर एवं समेकित कर, निर्यात कर, एसईसीएल प्रबंधन के अधिपत्य की भूमि पर निर्माण कार्य, लोगों के कब्जे वाली जमीन, राजस्व, नजूल वन विभाग के जमीन की सूची उपलब्ध कराने, अन्य सभी कालरी का सर्वे, अतिक्रमणकारियों की सूची, एसडीएम स्तर से किये गये पत्राचार की कार्यवाही विवरण, स्वीकृत लीज क्षेत्र में ही कोयला उत्खनन की भौतिक सत्यापन करने, कोयला दोहन से रिक्त हुई भूमि का चिन्हांकन करने, राजस्व अमले द्वारा भूमि की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने, एमसीआर एवं सीबी एक्ट के तहत निर्माण एवं विकास कार्यों हेतु नगर निगम को आबंटित करने, रिक्त भूमि को प्रशासन वापस लौटाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने तथा किराये पर पट्टे देने पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर नगर निगम चिरमिरी के महापौर के.डोमरू रेड्डी, एसईसीएल के वरिश्ठ अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
