Sunday, April 28, 2024
Uncategorized दंतेवाड़ा में कांग्रेस की जीत बस्तर के लोगों की...

दंतेवाड़ा में कांग्रेस की जीत बस्तर के लोगों की जीत – त्रिवेदी

-

00 कांग्रेस की भूपेश बघेल के विकास कार्यों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में ठोस संगठनात्मक कार्यो से मिली जीत

00 नान घोटाला, अडानी को खदान सौपने और डीएमएफ घोटाले के गुनाहगारों पर भरोसा भी बीजेपी को भारी पड़ा

रायपुर / दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा की भारी मतों से जीत का स्वागत करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि बस्तर में शांति की बहाली और खुशहाली का जनता ने पंजा छाप पर बटन दबाकर स्वागत किया। यह भूपेश बघेल सरकार के सकारात्मक कार्यो की जीत है।

कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत का श्रेय देते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोहन मरकाम के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला चुनाव है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का नेतृत्व भी भूपेश बघेल के नेतृत्व की ही तरह कांग्रेस के लिये शुभ साबित हुआ है। चुनाव घोषणा के पहले से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दंतेवाड़ा के बूथ अध्यक्षों की बैठकें ली और चुनाव के अंत तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत की।

भूपेश बघेल सरकार के जिन कार्यो के कारण जीत हुयी है उनका ब्योरा देते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि लोहाण्डीगुड़ा (बस्तर) में उद्योग नहीं लगाने पर टाटा से जमीन वापस लेकर आदिवासियों को लौटाया, 4200 एकड़ जमीन वापस, राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज की कार्यवाही पूर्ण। देश में सबसे ज्यादा तेन्दूपत्ता मजदूरी 4000 रू. प्रति मानक बोरा। बस्तर तथा सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरणों में पहले मुख्यमंत्री ही अध्यक्ष होते थे, अब स्थानीय आदिवासी विधायकों को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पद दिया गया। जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) के पैसे का उपयोग अब आदिवासियों का जीवन स्तर सुधारने के लिये किया जाएगा। डीएमएफ मद की राशि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल, रोजगार, खाद्य प्रसंस्करण, संस्कृति संरक्षण, हितग्राही मूलक कार्यो को बढ़ावा देने एवं कुपोषण दूर करने के लिये दिया जायेगा। अनुसूचित जनजाति उपयोजना के लिये 16 हजार करोड़ रू. का प्रावधान। एनएमडीसी के नगरनार प्लांट में ग्रुप सी तथा डी की भर्ती परीक्षा दंतेवाड़ा में ही कराने को लेकर एनएमडीसी को कराया सहमत। स्थानीय युवाओं को सरकारी भर्तीयों में प्राथमिकता देने के लिये आदिवासी अंचलों बस्तर एवं सरगुजा में कनिष्ठ कर्मचारी बोर्ड के गठन की घोषणा। अब 15 वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर। गलत आरोपों की आशंका को देखते हुये जेलों में बंद आदिवासियों के मामलों की समीक्षा के लिये सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति का गठन। बस्तर में फूड पार्क का शिलान्यास। सभी हाट बाजारों में चिकित्सा सुविधा। भोपालपट्नम में बांस आधारित कारखाना । नक्सल पीड़ित युवा बेरोजगारों को डीएमएफ मद से बीएड की डिग्री पूर्ण होने पर मिलेगा रोजगार। इंद्रावती नदी विकास प्राधिकरण का गठन बस्तर में आदिवासी संग्रहालय की स्थापना। पिता के जाति प्रमाण पत्र के आधार पर बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ मिलेगा जाति प्रमाण पत्र। आदिवासी अंचलों में कुपोषण एनीमिया से पीड़ित शत्-प्रतिशत महिलायें एवं बच्चों को प्रतिदिन पौष्टिक भोजन कराने की व्यवस्था।
बस्तर संभाग के प्रति परिवार को चने के साथ निःशुल्क 2 किलो गुड़। सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित जगरगुण्डा सहित 14 गांवों की एक पूरी पीढ़ी 13 वर्षो से शिक्षा से वंचित थी। अब यहां स्कूल भवनों का पुनर्निर्माण कर दिया है। साथ ही कक्षा पहली से बारहवीं तक बच्चों का प्रवेश प्रारंभ हो गया है। 330 बच्चों को निःशुल्क आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। इस तरह तेरह साल के अंधेरे के बाद शिक्षा की लौ फिर एक बार जल उठी है।

Latest news

सटोरियों पर अब तक की बड़ी कार्यवाही:सट्टा पट्टी के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख नकदी जब्त…

रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल (आईपीएस) द्वारा सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा...

महादेव सट्टा ऐप मामले में अभिनेता साहिल ख़ान छत्तीसगढ़ से गिरफ़्तार…

रायपुर / मुंबई।महादेव सट्टा ऐप मामले में अभिनेता साहिल ख़ान छत्तीसगढ़ से गिरफ़्तार जगदालपुर...

PM मोदी के ‘मंगलसूत्र’ वाले तंज पर प्रियंका गांधी का पलटवार, कहा -बकवास बातें कर रहे हैं अंकलजी

नईदिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कांग्रेस को उनके ‘वेल्थ री-डिस्ट्रिब्यूशन’ वाले बयान पर घेरते नजर आ...

किरण सिंहदेव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – हताश और निराश है कांग्रेसी

रायपुर : पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई...

आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं: अमित शाह

पोरबंदर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी...

एसईसीएल कर्मी की पत्नी की हत्या कर शव फेंका, संदेही भी घायल…

कोरबा। जिले के चैतमा चौकी क्षेत्र में एक एसईसीएल कर्मी की पत्नी की हत्या कर शव को...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!