Tuesday, July 1, 2025
Uncategorized पंचमढ़ी इंटरटेरमेंट टूर पर गए बाइकर्स टीम के एक युवक...

पंचमढ़ी इंटरटेरमेंट टूर पर गए बाइकर्स टीम के एक युवक की गोली मारकर हत्या

-

रायपुर / राजधानी के एक युवक की पंचमढ़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक कपिल कक्कड़ रायपुर के एक बड़े व्यवसायिक घर से ताल्लुक रखता है। कपिल बाइकर्स की टीम के साथ पंचमढ़ी ट्रिप पर गया था। इसी दौरान बाइकर्स की टीम के साथियों के साथ ही आपसी विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी धर्मपाल सिंह ने राजधानी रायपुर के रहने वाले कपिल कक्कड़ को गोली मार दी। आरोपी धर्मपाल सिंह दुर्ग का रहने वाला है।

होशंगाबाद के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के बयान के बाद इस पूरे मामले में जांच का दायरा आगे बढ़ाया जायेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों से 20 बाइकर्स की टीम पंचमढ़ी इंटरटेरमेंट टूर पर गयी हुई थी। बाइकर्स की टीम पंचमढ़ी में चंपक होटल में रूकी हुई थी। खाने के टेबल पर ही कपिल कक्कड़ के साथ आरोपी धर्मपाल सिंह का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने पास रखे कट्टे से कपिल कक्कड़ को मार दी।

गोली की आवाज से पूरे होटल में सनसनी मच गयी, अफरा-तफरी के बीच कपिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं धर्मपाल घटना के बाद भी मौके पर ही मौजूद रहा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को वहीं गिरफ्तार कर लिया, वहीं वारदात में इस्तेमाल पिस्टल को भी आरोपी के पास से बरामद किया गया है।

Latest news

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की सौजन्य भेंट

सामाजिक न्याय योजनाओं को लेकर हुई विस्तृत चर्चा, अठावले...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!