नई दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ फॉलोअर हो गए हैं। मोदी के फॉलोअर्स की संख्या ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को पीछे छोड़ दिया है। मोदी अब दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता बन गए हैं।
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके कहा, “इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 3 करोड़ को पार कर गई है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा को पीछे छोड़ दिया है। यह उनके युवाओं से जुड़ाव और लोकप्रियता का एक और प्रमाण है। ”
ओबामा के2.4 करोड़, ट्रंप के1.4 फॉलोअर
करीब 100 करोड़ लोगों के डेटाबेस वाले इंस्टाग्राम पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के 2.4 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हैं। वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 1.4 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
ट्विटर और फेसबुक पर भी मोदी सबसे आगे
नरेंद्र मोदी ट्विटर पर भी सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों में शुमार हैं। माइक्रो ब्लागिंग साइट पर उनके 5.7 करोड़ फॉलोअर हैं। फेसबुक पर भी मोदी को 4.4 करोड़ लोगों ने लाइक किया है।
इंस्टाग्राम ने मई में कहा था कि 3.9 करोड़ फॉलोअर्स के साथ भारत में प्रियंका चोपड़ा का अकाउंट सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है। ताजा आंकडों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पछाड़ दिया है।
