Advertisement Carousel

पूर्व विधायक के बेटे और मंत्री सहित 19 लोगों को जेल, मारपीट और हंगामा था आरोप

रायगढ़ / साल 2008 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान थाने में मारपीट व हंगामा करने के एक मामले में सीजेएम कोर्ट ने 19 आरोपियों को डेढ साल की सजा सुना दी है।



आरोपियों में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के बेटे सहित, भाजपा के पूर्व महामंत्री श्रीकांत सोमावार, भाजपा नेता नवल अग्रवाल, विजय मिश्रा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सीताराम विश्वकर्मा जैसे भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं।



दरअसल विधानसभा चुनाव के पूर्व 19 नवंबर 2008 को पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के इन समर्थकों ने थाने में पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी और मारपीट की थी, जिस पर धारा 147, 294, 186, 353 के तहत मामला दर्ज किया गया था। सीजेएम कोर्ट ने मामले में सभी को सजा सुनाई है।

हालांकि सभी आरोपियों ने डीजे कोर्ट में जमानत के लिए याचिका भी लगाई है। कोर्ट ने आरोपियों को दो धाराओं में एक में एक वर्ष की सजा और एक में छह माह की सजा सुनाई है।

error: Content is protected !!