Advertisement Carousel

पुष्पेन्द्र राजवाड़े ने राज्य सीमा से लगे ग्राम दसेर / गोयनी का किया दौरा, ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना

कोरिया / जिले के सोनहत ब्लाक कांग्रेस के नेता पुष्पेन्द्र राजवाड़े ने विकासखंड एवं राज्य सीमा से लगे ग्राम दसेर एवं गोयनी का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना इस दौरान श्री राजवाड़े ने लोगों की समस्याओं को भी सुना ।

वनांचल क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान ग्रामीणों ने उन्हे मजदूरी भुगतान लंबित होने की समस्या से अवगत कराया दसेर उधैनी मार्ग पर पड़की पाथर घाट में मनरेगा के तहत कराए गए मिटटी कार्य में लगभग 50 से 60 मजदूरों का मजदूरों का मजदूरी भुगतान लगभग एक वर्ष से अधिक के समय से लंबित पड़ा हुआ है।

मजदूर मोहन सिंह अंजनी सिंह मानमती सिंह भागीरथी पारसनाथ अमीन सिंह सुखवरीया विदेशिया लाल बहादुर सिकोबाई रामचंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कई बार शिविरों में माग करने के बावजूद वन विभाग द्वारा मजदूरी भुगतान नही कराया गया है। भुगतान के आभाव में ग्रामीणों को भारी परेशानी है ग्रामीण कई तीज त्योहार सही ढंग से नही मना सके है।

पुष्पेन्द्र राजवाड़े ने कहा की शासन सभी वर्ग के लोगों के हित में योजनाएं चला रहीं है जिसका अंतिम छोर तक बसे लोगों तक पहुचना जरूरी है । उन्होने कहा की वो शासन के योजनाओं का वनांचलों में भी सही क्रियान्वयन हो और लोगों का लाभ मिले इसके लिए सतत प्रयास कर रहे है।
मजदूरी भुगतान के लिए तत्काल अधिकारीयों से करंेगे बात पुष्पेन्द्र राजवाड़े ने बताया की दुरस्थ क्षेत्र होने के कारण विभाग के आला अधिकारी संबंधित क्षेत्र में दौरे नही करते है इस कारण इस तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं उन्होने कहा की मजदूरो के मजदूरी भुगतान के मैं स्वयं वन विभाग के अधिकारीयों से चर्चा करूंगा और जल्द भुगतान के प्रयास कराए जावेगे । मामला पिछली सरकार के कार्यकाल का है मजदूरों के साथ अन्याय होने नही दिया जावेगा।

error: Content is protected !!