वार्ड स्तरीय प्रत्याशी चयन कमेटी से ब्लॉक, जिला से होकर दावेदारों की सूची प्रदेश कमेटी तक पहुंचेगी। 30 नवंबर से नामांकन फॉर्म लेने और जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी, इसलिए यह माना जा रहा है कि कांग्रेस एक या दो दिसंबर से किश्तों में नगरीय निकायवार प्रत्याशियों की सूची जारी करनी शुरू कर देगी।
राजीव भवन में मंगलवार को जिलाध्यक्षों और मोर्चा-संगठनों के पदाधिकारियों से पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि जब विपक्ष में रहकर पिछले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने 60 फीसद से अधिक सीटों पर जीत हासिल की थी, तो अभी तो कांग्रेस सरकार में है। कांग्रेस को और अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
मरकाम ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह हर कार्यकर्ता के लिए दावेदारी का दरवाजा खुला हुआ है। दावेदारों को वार्ड स्तरीय प्रत्याशी चयन कमेटियों को पीसीसी से तैयार प्रारूप में आवेदन देना होगा। वार्ड कमेटी दावेदारों में से जिताऊ नामों को अलग करेगी।
सिंगल नाम या पैनल बनाकर ब्लॉक स्तरीय प्रत्याशी चयन कमेटी को भेजेगी। ब्लॉक कमेटी उन्हीं नामों को क्रम देगी और जिला स्तरीय प्रत्याशी चयन कमेटी को भेजेगी। जिला कमेटी अपने अनुसार पैनल के नामों को क्रम देकर प्रदेश स्तरीय प्रत्याशी चयन कमेटी को भेज देगी। वार्ड, ब्लॉक और जिला स्तरीय प्रत्याशी चयन कमेटी में 11-11 सदस्य होंगे।
पीसीसी अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा वार्डों में जिताना है, तो प्रत्याशी चयन में तेरा-मेरा नहीं चलेगा। उन्होंने जिलाध्यक्षों से साफ कहा कि वार्ड स्तरीय प्रत्याशी चयन कमेटी जिन नामों को भेजेगी, केवल उन्हीं पर विचार करना है। नए नाम अलग से नहीं जोड़े जाएंगे।
