Advertisement Carousel

भारत ने कुश्ती में 14 स्वर्ण के साथ किया सूपड़ा साफ

काठमांडू (भाषा) गौरव बालियान (पुरुष, 74 किग्रा वर्ग) और अनिता शेरोन (महिला, 68 किग्रा वर्ग) की सोमवार को यहां जीत के साथ ही भारतीय पहलवानों ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) की कुश्ती स्पर्धा में 14 स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभियान का समापन किया। 

सैग खेलों में कुश्ती की 20 स्पर्धाएं थी लेकिन नियमों के मुताबिक कोई भी देश 14 से अधिक स्पर्धा में भाग नहीं ले सकता है ऐसे में भारत ने पुरूष और महिला वर्ग के सात-सात भार वर्ग में हिस्सा लिया और सभी में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा।

अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 2016 के बाद वापसी कर रही शेरोन को श्रीलंका की विरोधी खिलाड़ी को पटखनी देने में सिर्फ 48 सेकेंड का समय लगा जबकि युवा बालियान ने बांग्लादेश और श्रीलंका के पहलवानों को हराकर सोने का तमगा हासिल किया।

इससे पहले रविवार को साक्षी मलिक (62 किग्रा), रविंदर (61 किग्रा), अंशु (59 किग्रा) और पवन कुमार (86 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता था।

error: Content is protected !!