Advertisement Carousel

CG में कानून व्यवस्था का मामला लोकसभा में उठा, भाजपा सांसद ने कहा – प्रदेश में बढ़ रहा है अपराध, स्थिति चिंताजनक

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा लगातार सवाल उठा रही है. भाजपा ने कहा कि प्रदेश कानून व्यवस्था नाम की अब चीज नहीं रह गई है. लगातार प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. लूट, दुष्कर्म, हत्या, अपहरण जैसी घटनाएँ आए दिन हो रही है. यही सारे आरोप आज लोकसभा में गूँजा. भाजपा सांसद ने प्रदेश में कानून व्यवस्था का सवाल लोकसभा में उठाया.

राजनाँदगाँव से सांसद संतोष पाण्डेय ने प्रश्नकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. अपराधों पर लगाम नहीं लग रहा है. अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सांसद ने सदन से मांग की वे इस दिशा में निर्देश जारी करे.

error: Content is protected !!