कोरिया / चिरमिरी नगर निगम के हल्दीबाड़ी का वार्ड क्रमांक-10 भी लोगो के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है । यहां कांग्रेस ने युवा चेहरे व विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन पर अपना दांव खेला है तो भाजपा ने दो बार के पार्षद संतन चौहान पर अपना विश्वास जताया है ।
कांग्रेस के शिवांश जैन व भाजपा के संतन चौहान के साथ ही यहां जनता कांग्रेस की जॉली राय के अलावा 6 निर्दलीय उम्मीदवार बिगनलाल, संजय सुर, संजय सिंह, सैय्यद उस्मान, सुभाष प्रधान व उत्तम साहनी भी मैदान में है । बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी शिवांश जैन अपने विधायक प्रतिनिधि के रूप में किये गए कार्यो व युवा वोटरों के भरोसे जीत का दावा कर रहे है । वहीं भाजपा प्रत्याशी संतन चौहान को भरोसा है कि पिछले 10 साल के कार्यकाल में उनके द्वारा वार्ड में किये गए विकास कार्य व आम जनता के कार्यो के कारण वार्ड की जनता उन्हें आशीर्वाद देकर तीसरी बार पार्षद बनाएगी ।
हल्दीबाड़ी के इस चर्चित वार्ड-10 में भले ही 9 उम्मीदवार मैदान में हो लेकिन यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है ।
