Advertisement Carousel

चिरिमिरी पुलिस को मिली सफलता, अवैध शराब और सट्टा पर हुई कार्यवाही

कोरिया / चिरमिरी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध दो प्रकरण प्रशांत बेहरा के कब्जे से 3.600 लीटर कीमत 1200 रुपये और राजा बेहरा के कब्जे से 2880 लीटर अंग्रेजी शराब गोवा कीमत 1280/सूप जप्ती की गई है एवं 13 जुआ एक्ट के दो. प्रकरण 09 आरोपियों से नगदी रकम 23000/ रुपये 152 पत्ती तास तथा सट्टा के एक प्रकरण रामनिवास पाण्डेय उर्फ गुढवा के पास से नगदी रकम 5000/ रूपये एवं सट्टा पट्टी जब्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डा0 पंकज शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक पी0पी0 सिंह के नेतृत्व में थाना चिरमिरी पुलिस टीम को अवैध कारोबारियों पर प्रमाण कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना चिरमिरी के द्वारा टीम बनाकर थाना चिरमिरी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध दो प्रकरण 01. प्रशांत बेहरा के कब्जे से 3.600 लीटर कीमत 1200 रुपये 02 राजा बेहरा के कब्जे से 2880 लीटर अंग्रेजी शराब गोवा कीमत 1280/सूप जप्ती की गई है एवं 13 जुआ एक्ट के दो. प्रकरण 09 आरोपियों से नगदी रकम 23000/ रुपये 152 पत्ती तास तथा सट्टा के एक प्रकरण रामनिवास पाण्डेय उर्फ गुढवा के कणों से नगदी रकम 5000/ रूपये एवं सट्टा पट्टी जब्त किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विमल दुये सहायक उप निरीक्षक लबाग सिंह, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख आरक्षक चन्द्रसेन राजपूत शाहिद मोहम्मद, पुरुषोत्तम बघेल हरीश शर्मा एवं अशोक मलिक की सराहनीय भूमिका रही। भविष्य में भी अवैध कारोबारियों के विरूद्ध भविष्य में लगातार कार्यवाही जारी रहगी।

error: Content is protected !!