Advertisement Carousel

VIDEO – चिरमिरी निगम के चुनाव से स्थायित्व, रोजगार सहित सभी बड़े मुद्दे गायब…कांग्रेस और भाजपा सहित व्यपारियों ने दी अपनी राय 

कोरिया / बदले नियमो के कारण महापौर का चुनाव सीधे जनता द्वारा नही होने के कारण चिरमिरी निगम के चुनाव से स्थायित्व, रोजगार सहित सभी बड़े मुद्दे गायब हो गए है और पूरा चुनाव सड़क, बिजली, नाली, पानी जैसे छोटे मुद्दों पर टिक गया है ।
कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता इसे सामान्य बात मान रहे है । उनका कहना है कि नगरीय निकाय के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर ही केंद्रित होते है । वहीं आम जनता इस नगरीय निकाय चुनाव में बड़े मुद्दे गायब होने से चिंतित है । उनका मानना है कि अभी भी शहर का स्थायित्व व रोजगार एक बड़ा मुद्दा है जिसकी चिंता कोई राजनैतिक दल नही कर रहा है ।

 

error: Content is protected !!