कोरिया चरचा / एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ चरचा कालरी के श्रमवीर स्टेडियम में मुख्य अतिथि एस नागाचारी मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र की गरिमामय उपस्थिति में सुबह 8:00 बजे संपन्न होगा। वही 28 दिसंबर को रंगारंग समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ आर एस झा निदेशक कार्मिक एसईसीएल बिलासपुर रहेंगे।
3 दिनों तक चलने वाले इस फुटबॉल प्रतियोगिता में एसईसीएल के सभी क्षेत्रों की क्षेत्रीय टीमें भाग लेंगी इस वृहद आयोजन हेतु वी .श्रीनिवासन खान प्रबंधक चर्चा आर ओ के मार्गदर्शन में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। श्रमवीर स्टेडियम में बहुत दिनों के बाद एसईसीएल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है इस वजह से प्रबंधन द्वारा पूरी ताकत झोंक दी गई है और स्टेडियम को नया स्वरूप दिया जा रहा है।
फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु डॉ अशोक बिराजी चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय चिकित्सालय चर्चा व उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ, विकास शंकर ओझा कार्मिक प्रबंधक चर्चा, श्री चौहान सिविल इंजीनियर चर्चा ,लाल बहादुर सिंह, राजू मंडल, रियाज अहमद ,ज्ञानेंद्र पांडे ,रामचंद्र गोप, राम प्रसाद पटेल, अब्दुल्ला रोशन, सुनील बरला, ताहिर जानी आदि विशेष रूप से सक्रिय हैं।
अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 3 दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता के पहले दिन सुबह 8:30 बजे से पहला मैच बैकुंठपुर क्षेत्र व रायगढ़ क्षेत्र के मध्य खेला जावेगा। वही 9:45 से दूसरा मैच एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर व सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा के मध्य होगा। तीसरा मैच 10:50 बजे से बिश्रामपुर क्षेत्र विरुद्ध हसदेव क्षेत्र के मध्य खेला जावेगा। चौथा मैच 11:55 पर कुसमुंडा क्षेत्र व चिरमिरी क्षेत्र के मध्य खेला जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे सोहागपुर व जमुना कोतमा की टीमों के बीच मुकाबला होगा। प्रतियोगिता के पहले दिन का छठवां मैच दीपिका क्षेत्र जोहिला क्षेत्र के मध्य संपन्न होगा। वही दोपहर 3:15 बजे से गेवरा क्षेत्र व कोरबा क्षेत्र के मध्य फुटबॉल मैच होगा।
श्रम वीर स्टेडियम में कई प्रतियोगिताओं के आयोजन का इतिहास है किंतु 1 दिन में 7 फुट बॉल मैच खेलने का रिकॉर्ड भी श्रमवीर स्टेडियम के नाम पर होगा जो संभवत पूरे देश में कहीं नहीं हो सका है। खान प्रबंधक चर्चा श्रीनिवासन स्वयं मैदान में उपस्थित होकर प्रतियोगिता को यादगार बनाने के लिए तैयारियों का जायजा ले रहे हैं वही उनके साथ सभी श्रम संगठनों के प्रतिनिधि भी सहयोग में लगे हुए हैं। कार्मिक प्रबंधक विकास शंकर ओझा जो स्वयं हॉकी के बेहतरीन खिलाड़ी है अपने खेल अनुभव के साथ आयोजन को बेहतर से बेहतर बनाने हेतु संकल्पित नजर आ रहे हैं।
