कोरिया / एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में बैकुंठपुर क्षेत्र की टीम ने बेहद रोमांचक मैच में भटगांव क्षेत्र को 5-4 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम कर किया।
इस प्रतियोगिता में बैकुंठपुर क्षेत्र की टीम ने विपक्षी टीमों में 15 गोल कर प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड अपने नाम किया। फुटबॉल प्रतियोगिता में एसईसीएल के 13 क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए .के. सक्सेना व श्रम संघ प्रतिनिधियों का बहुत ही भव्य स्वागत बैंड बाजे की धुन, सैला डांस व गुलाब के फूलों से किया गया। इसके पश्चात श्रम वीर स्टेडियम उपस्थित सभी नागरिकों ने खड़े होकर राष्ट्रगान व कोल इंडिया के कारपोरेट गीत को गया प्रतियोगिता का फाइनल मैच के रोमांच ने दर्शकों को सेशन मेमोरियल स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के खेलों की याद दिला दी।
भटगांव व बैकुंठपुर क्षेत्र दोनों ही टीमों द्वारा बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी इसके पश्चात ट्राई ब्रेकर का निर्णय लिया गया, जिसमें दोनों टीमों के द्वारा तीन तीन गोल किए और ट्राई ब्रेकर भी बराबर रहा जिसकी वजह से हार-जीत का निर्णय नहीं हो सका। इसके पश्चात दोनों ही टीमों के द्वारा 2-2 पेनल्टी शूटआउट किया गया। जिसमें चरचा के गोलकीपर सुनील बरला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 5-4 से बढ़त दिलाई। इस मैच के बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार संजय बरला को मिला। वही मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार बैकुंठपुर टीम के खिलाड़ी रामजीत को दिया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार संजय लकड़ा भट्टगांव क्षेत्र को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एके सक्सेना महाप्रबंधक कार्मिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह मैच बहुत ही यादगार मैच रहा, यहां के दर्शकों में फुटबॉल के प्रति जो जज्बा है वह सम्मानीय है मुझे आज इस स्टेडियम के इतिहास के बारे में पता चला। आप सभी को स्टेडियम के गौरवशाली इतिहास को बनाए रखना है इस प्रतियोगिता से चुनी हुई थी ऑल इंडिया में एसईसीएल का प्रतिनिधित्व करेगी और हम आशा करते हैं कि हम वहां पर भी विजेता बनेंगे यहां की सुविधाओं को देखते हुए कोल इंडिया के टीम के लिए सिलेक्ट खिलाड़ियों का ट्रेनिंग इसी स्टेडियम में दिया जाएगा। महाप्रबंधक जी से जानकारी मिली की फुटबॉल यहां का बहुत ही फेवरेट गेम है इसके लिए जो भी खेल सुविधाएं चाहिए उसे हम यहां उपलब्ध कराएंगे।
इसके पश्चात महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र एस. के. नागाचारी ने कहा कि दोनों ही टीमों के द्वारा बहुत ही उम्दा खेल का प्रदर्शन किया है। बैकुंठपुर क्षेत्र की टीम के विजेता बनने व बैकुंठपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों को विशिष्ट पुरस्कार मिलने पर बधाई दी और अपेक्षा की बैकुंठपुर क्षेत्र की टीम के सभी खिलाड़ी निकट भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन कर बैकुंठपुर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में ए .के . सक्सेना महाप्रबंधक कार्मिक संचालन एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर, एस.के. नागाचारी मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र, वी . श्रीनिवास खान प्रबंधक चरचा, अजय विश्वकर्मा केंद्रीय अध्यक्ष एसईसीएल एटक यूनियन, जे .एस. सोढ़ी महासचिव सीटू यूनियन सी .के .तायडे क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक बैकुंठपुर क्षेत्र, डॉ अशोक विराजी चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय चिकित्सालय चरचा, विकास शंकर ओझा कार्मिक प्रबंधक चरचा, बीआर मंडल कार्मिक प्रबंधक, सुरेश कुमार कार्मिक प्रबंधक, गौरव दुबे क्षेत्रीय मुख्यालय बैकुंठपुर, महेश यादव, एम .एच .खान ,रियाज अहमद, पंकज मिश्रा जेसीसीसदस्य, भूपेंद्र यादव अध्यक्ष इंटक यूनियन, ज्ञानेंद्र पांडे, लाल बहादुर सिंह, राजू मंडल धर्मेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।
चरचा के खेल आयोजनों में यह पहली प्रतियोगिता थी जिसमें किसी ने नेताओं के द्वारा किसी भी प्रकार का भाषण नहीं दिया गया और पूरा आयोजन ही बहुत ही सुनियोजित तरीके से संपन्न हुआ प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के अध्यक्ष वी श्रीनिवास की सभी ने पूरी प्रशंसा की वही डॉक्टर अशोक विराजी, विकास शंकर ओझा, भूपेंद्र यादव आदि जनप्रतिनिधियों ने जबरदस्त मेहनत कर आयोजन को यादगार बना दिया।


