कोरिया मनेंद्रगढ़ / दो दिनों तक चली भारी गहमा गहमी के बाद आखिरकार मनेंद्रगढ़ नगर पालिका में फिर से कांग्रेस का कब्जा हो गया । 22 पार्षद सीटों वाले मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती प्रभा पटेल को 19 वोट पड़े तथा भाजपा के प्रत्याशी सरजू यादव को 02 वोट प्राप्त हुआ, वहीं 01 वोट निरस्त हो गया ।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी कृष्ण मुरारी तिवारी को 14 वोट तथा भाजपा प्रत्याशी जमरुन निशा को 06 वोट पड़ा, वहीं 02 वोट निरस्त हो गया ।
ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक- 17 से पार्षद श्रीमती प्रभा पटेल मनेंद्रगढ़ नगर पालिका की तीसरी बार अध्यक्ष बनी है । पहली बार वे 1995 से 1999 तक तथा दूसरी बार 2005 से 2009 तक मनेंद्रगढ़ नगर पालिका की अध्यक्ष रही । श्रीमती प्रभा पटेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य है तथा वे कांग्रेस की कोरिया जिले की अध्यक्ष भी रह चुकी है ।
