Advertisement Carousel

मालगाड़ी में मिला युवक का शव, हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हुई मौत

कोरिया / जिले के चिरमिरी रेल्वे स्टेशन में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

आपको को बता दें कि चिरमिरी रेल्वे स्टेशन में कोयले से लदी माल गाड़ी दूसरे राज्य में जाने के लिए लोड की जाती हैं। जिसका टेण्डर प्रक्रिया एस.ई.सी.एल के माध्यम से किया जाता हैं उसके उपरांत डीओ स्वामी उस कोयले को माल गाड़ी के वेगन में लोड करवाते हैं वेगन में लोड कोयले की सेम्पल के लिए कम्पनी द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है।

यह घटना उस वक्त घटी जब वेगन से कोयले का सेम्पल लेने के लिए मुकेश जायसवाल ऊपर चढ़ा हुआ था। हाई टेन्सन तार पर ध्यान न जाने के कारण यह दर्दनाक घटना घटित हो गई।

जब हमने स्टेशन मास्टर से बात की तो उनका कहना था कि दोपहर 1.40 बजे अचानक तेज आवाज़ आने पर बाहर निकल कर देखा तो माल गाड़ी के वेगन में एक व्यक्ति पड़ा हुआ है जिससे शरीर से धुआं निकल रहा हैं।मैने तत्काल इसकी सूचना चिरमिरी पुलिस एवं जीआरपी को दे दी और पतासाजि करने पर पता चला कि यह मृत व्यक्ति नागपुर रोड निवासी हैं, जिसका नाम मुकेश जायसवाल है। मृतक के घर के लोगो को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

सोचनीय विषय यह है कि रेल्वे प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि वेगन में चढ़ने वाले व्यक्ति के पास सुरक्षा उपकरण हैं कि नही बिना सुरक्षा उपकरण के वेगन में चढ़ने पर इस प्रकार की घटना घटित होने की सम्भावना बनी रहती हैं।

error: Content is protected !!