Advertisement Carousel

SECL हसदेव के रीजनल वर्कशॉप में कन्वेयर बेल्ट खरीदी मामले में हुई शिकायत, लगातार हसदेव क्षेत्र में भ्रष्टाचार बटोर रही सुर्खियां

कोरिया / हसदेव क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार का लोहा मानने लायक है क्षेत्रीय महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र विभागाध्यक्ष विद्युत अभियांत्रिकी हसदेव क्षेत्र एवं रीजनल वर्कशॉप के मुख्य प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिकी द्वारा मिलकर रीजनल वर्कशॉप में कोयले की एक नई खदान खोल ली है जिसका प्रोडक्शन भी काफी जोरों से हो रहा है।

आपको यह जानकर बड़ा आश्चर्य लग रहा होगा कि रीजनल वर्कशॉप में कोयले की खदान कैसे खुल गई हां हमें भी आश्चर्य हो रहा है कि हसदेव क्षेत्र के रीजनल वर्कशॉप में कन्वेयर बेल्ट है ही नहीं तो belt fastner hook की खरीदी किस लिए की जा रही है। रीजनल वर्कशॉप में पिछले माह 600 पैकेट बेल्ट फास्टनर हुक की खरीदी की गई और अभी दोबारा 500 पैकेट की निविदा प्रकाशित की गई है निविदा क्रमांक एसईसीएल एजीएम एचएसडी एस ओ e&m एन आई क्यू गुड्स 2019 20 38 दिनांक 7 एक 2020 है।

1 जांच की बात यह है कि रीजनल वर्कशॉप में जब कोई खदान नहीं है और किसी प्रकार का कन्वेयर बेल्ट नहीं चलता है तो किस आधार पर यह निविदा regional workshop हसदेव एरिया के लिए प्रकाशित हो रही है।

2 जांच की बात यह है कि प्रकाशित निविदा में ऑथराइज्ड डीलर एवं आई एम से ही सामग्री खरीदने के लिए निविदा में यह क्लास क्यों लिखा गया। जबकि एसईसीएल के अन्य क्षेत्रों में इस प्रकार से निविदा प्रकाशित नहीं की जा रही है। क्यों छोटी-छोटी पार्टियों को निविदा में भाग लेने से बाधित किया जा रहा है।

3 जांच की बात यह है की नियमत: खदानों से रिक्वायरमेंट लेकर खदान वार रिक्वायरमेंट को लेकर उसे कंपाइल कर निविदा को प्रकाशित किया जाना चाहिए था।

4 एन एस वर्मा मुख्य प्रबंधक द्वारा निविदा में हस्ताक्षर किए हैं निविदा के अनुसार रीजनल वर्कशॉप द्वारा ही इमर्जेंट इंडेंट बनाया गया जो कि गंभीर विषय है।

5 एक ही अधिकारी द्वारा सामग्री को खरीदना लेना निविदा प्रकाशित करना एवं सामग्री का इंस्पेक्शन करना यह सभी कार्य एमएस वर्मा द्वारा ही किया जाना है जो कि स्वयं में भ्रष्टाचार को प्रकाशित करता है।

आपको बता दे कि लगातार हसदेव क्षेत्र में भ्रष्टाचार किया जा रहा है बैरिंग परचेस फर्जी बिलों का भुगतान अपनी चहेती पार्टियों को निविदा दिलाने के लिए मनचाहे क्लास लगाए जा रहे हैं। कार्यों की स्प्लिटिंग जोरों से जारी है उदाहरण के तौर पर स्प्लिटिंग का खेल किस तरह से बड़ी संख्या मे जारी है।
Supply order s a m JKD SAE e&m सप्लाई 2019 20 86A dt 511 2019 एस ए एम जेकेडी ऐसे e&m सप्लाई 2019 20 86b डेट 15 11 2019
सप्लाई आदेश के कार्य को जानबूझकर दो पार्ट में splitting Kiya Gaya ताकि अंश पोर्टल में ना लगे और चहेती पार्टी को सप्लाई आदेश मिल सके जिससे हमें लाभ हो।

हैरत की बात तो यह हैं कि आला अधिकारी ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर मूकदर्शक बने हुए हैं भ्रष्टाचार इन्हीं की शह पर जोरो से चल रहा है। आला अधिकारी इमानदारी का चोला पहनकर बैठे हैं और कथरी ओढ़ कर घी खा रहे हैं।

error: Content is protected !!