कोरिया / राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शा उ मा वि तरगवां जिला कोरिया द्वारा “ग्रामीण विकास नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी एवं युवा” के थीम पर विशेष सात दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 15.01.2020 से 21.01.2020 तक शा.पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम- कसरा में आयोजित किया गया।
शिविर के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं के द्वारा स्कूल प्रागण में सफाई अभियान चलाया गया और प्रतिदिन गांव में स्वच्छता, नशा मुक्ति, मतदाता एवम अन्य जनजागरूकता रैली के माध्यम से बताया गया। दैनिक दिनचर्या के साथ गतिविधि कराया गया। दिनांक 20/01/2020 को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिवस (कैंप फायर) अतिथि के रूप में रासेयो जिला संगठक प्रो. एम सी हिमधर जी और साथ में जिला मतस्य अधिकारी एम एस सोनवानी, साथ मे रामेश्वर ठाकुर, मनोज चिकंजुरी थे।
दोनो अतिथीयों के द्वारा नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी एवम युवा, नशामुक्ति और मतदान करने हेतु उपस्तिथ ग्रामीण जन को जागरूक किया गया और शिविर के स्वयंसेवक एवम स्वयंसेविकाओं द्वारा कर्मा, सुआ, पंथी, राउत नाचा और देशभक्ति के गीत पर नृत्य किया गया।
शिविर के अंतिम दिवस के समापन कसरा पूर्व माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला के शिक्षक व लीलाधर पैकरा, सुरेश पैकरा विक्की अमृत टोप्पो जी के उपस्थित में किया गया।।। इस शिविर के कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह ठाकुर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार नेताम, विशेष सहयोग अरुण कुमार तिर्की, मुकेश कुमार सोनी, जितेंद्र पैकरा रहे।