कोरिया / त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने विकासखंड बैकुण्ठपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटना, प्राथमिक शाला छिन्दिया, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बुड़ार तथा विकासखंड सोनहत में बने मतदान केंद्रों में उपस्थित अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने कहा। इस दौरान उन्होंने मतदान करने पहुंचे मतदाताओं से बात कर मतदान को लेकर उनका विचार भी जाना एवं अपना मार्गदर्शन दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र में अधिकारियों से निर्धारित समय में मतदान कराने, किसी भी मतदाता को कोई परेषानी न हो इस बात का ध्यान रखने, दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाता पर विषेश ध्यान देने, मतदान दलों के लिए भोजन आदि व्यवस्था, मतदान के बाद परिसर में मतदाता के न रूकने आदि विशयों पर चर्चा करते हुए संबंधितों को निर्देषित किया। इसी क्रम में उन्होंने सोनहत विकासखंड के षासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में बने स्ट्रांग रूम का भी अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि आज प्रथम चरण में प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ था। जिसमें विकासखंड बैकुण्ठपुर के कुल 88 ग्राम पंचायतों तथा विकासखंड सोनहत के कुल 42 ग्राम पंचायतों में मतदान संपन्न हुआ।
मतदाताओं में दिखा उत्साह – त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में सभी वर्गों का उत्साह देखने को मिला, जिसमें नए मतदाताओं के साथ काफी बुजुर्ग लोगों ने भी अपना मतदान किया। आपको बता दे की लोकतंत्र के इस महापर्व में मोती लाल विश्वकर्मा 80 वर्ष श्रीमती केतकी विश्वकर्मा उम्र 74 वर्ष मतदान केंद्र क्रमांक 155 शासकीय प्राथमिक शाला अमहर, दूलापति कुशवाहा उम्र 98 वर्ष ने मतदान कर सैल्फी खिंचवाई।



