Advertisement Carousel

स्टीट लाईट, गांधी उद्यान, जोड़ा तालाब सहित फायर ब्रिगेड रिपेयरिंग में भ्रष्टाचार की शिकायत कलेक्टर कोरिया से….

कोरिया / नगरपालिका बैकुण्ठपुर में चल रहे भारी भ्रष्टाचार के खिलाफ अनुराग दुबे अध्यक्ष गौ रक्षा वाहिनी ने कलेक्टर कोरिया को लिखित शिकायत कर जांच की मांग की हैं।

शिकायत पत्र के अनुसार अनुराग दुबे ने निम्न बिंदुओं पर जांच कर कार्यवाही की मांग की हैं।

01. विगत 01 वर्ष पूर्व 1.37 करोड की लगी हई स्टीट लाईट शासकीय मापदण्ड के अनुसार नहीं लगाई गई है। सारी लाईटें अधिक कीमत पर क्रय की गई है । अधिकांश लाईट फ्यूज होकर उपयोग
विहीन हो चुकी है शेष भी उचित देखरेख के अभाव खराव होती जा रही है । उक्त राशि से ठेकेदार का भी भुगतान किया जा चुका है । उक्त कार्य का ठेकेदार अध्यक्ष महोदय के द्वारा अपने ही रिश्तेदार
को दिया गया था ।
2. गांधी उद्यान जोकि जेल के सामने बना हआ है अभी विगत 06 माह पूर्व ही 5.40 लाख रुपए खर्च करके इस गांधी उद्यान की मरम्मत कराई गई थी जोकि उस समय भी उचित नहीं थी । वर्तमान में इस गांधी उद्यान को पूरी तरह से तोड़ करके 11 लाख रूपए का दूसरा निर्माण कराया जा रहा है । ये सब उपक्रम शासकीय राशि का बंदरबाट किया जा रहा है । ऐसा प्रतीत होता है कि, पूर्व में लगाई गई 5.40 लाख रुपए की राशि पूरी तरह पानी में बह गई।
03. जोड़ा तालाब गहरीकरण की अभी वर्ष भर पहले टेंडर हुआ था जिसमें नियमतः 5 फीट गहरीकरण किया जाना था परंतु 1-2 फीट ही खोदकर राशि का बंदरबाट कर लिया गया है । जिस हेतु गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए 80 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी । कुद ऐसा ही हाल नई सजी मण्डी का भी है । करोडों रूपये खर्च करने के बाद भी सब्जी मण्डी का कोई उपयोग नहीं हो रहा है और वह कबाड़ में तब्दील होती जा रही है।

04. इनके द्वारा और फायर ब्रिगेड रिपेयरिंग नये टैंकर आने के बाद लाखों रुपयों की राशि टैंकर रिपेयरिंग के नाम पर भंजाया जा रहा है । 3-3 ट्रैक्टर खरीदने के बाद किराए के ट्रैक्टर का बिल निकल रहा है । इनके द्वारा कोई भी आर0टी0आई0 का जवाब अनपील करने के बाद भी नहीं दिया जाता है। अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि, अध्यक्ष महोदय के द्वारा नपा परिषद बैकुण्ठपुर के द्वारा किए जा रहे शासकीय राशि बंदरबाट एवं भ्रष्टाचार की जांच कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही किया जाए ।

error: Content is protected !!