Advertisement Carousel

अपहृत बालक डोनेष कुमार राणा के अपहरणकर्ता 03 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में, फिरौती के लिए किया था अपहरण फिर हत्या

00 अपहरण के चंद घंटो बाद ही कर दिये थे हत्या, 36 दिन पहले

कवर्धा / 36 दिन पहले अपहरण कर हत्या के मामले में ग्राम टाटावाही के यशवंत पाली समेत 3 आरोपी गिरफ्तार किए है। 

पूछताछ में अपनी गुनाह कबूल करते हुये बताया कि इनके दो साथी हेंमत पाली एवं कोमल पाली तीनो मिलकर आज से करीब 02 माह पूर्व से गांव में मिले और योजना बनाये कि गांव के कुशल राणा काफी पैसे वाला है उसके छोटे लड़के हिमांशु का अपहरण करेगे और तीस लाख रूपये की फिरौती वसूल करेगें, तभी से ये लोग हिमांशु राणा की निगरानी कर रहे थे। दिनांक-26.12.2019 के शाम करीब 05ः30 बजे हिमांशु राणा अपने घर के बाहर गांव के अन्य छोटे बच्चो के साथ बैडमिंटन खेल रहा था। जिसे आरोपी हेमन्त पाली बहला फुसलाकर गांव के स्कूल अंदर ले गया जहां पर इनके अन्य साथी पहले से मौजूद थे। आरोपीगण अपहृत बालक के मुंह में सेलो टेप लगाने लगे उसी दौरान बालक हिमांशु राणा चिल्लाकर आवाज करने लगा तो पकड़े जाने के डर से आरोपीगणों ने गमछा से बालक का गला दबाकर एवं पत्थर से सिर में वारकर हत्या कर दिये। आरोपीगण अपहृत बालक हिमांशु राणा की हत्या करने के पश्चात् शव को ठिकाना लगाने के लिए जुट के बोरा में भरकर अपने घर से कंबल व मोटरसायकल लाकर मोटरसायकल में तीनों सवार होकर तथा अपहृत मृत बालक को लेकर अंधरूनी रास्तो से होकर ग्राम टाटावाही के बाहर ग्राम धनौरा रोड़ किनारे घुरूवा (कचरे के ढेर)के गड्डा में दबा दिये थे।



गिरफ्तार आरोपी:-


01. यशवंत पाली पिता स्व. रमेश पाली, उम्र-21 साल, साकिन बिरोड़ा, थाना स .लोहारा
02. कोमल उर्फ छोटू पाली पिता दिलीप पाली, उम्र-19 साल, साकिन बिरोड़ा, थाना स .लोहारा
03. हेमंत पाली पिता गणेश पाली, उम्र-19 साल, साकिन बिरोड़ा, थाना स .लोहारा

error: Content is protected !!