राजनांदगांव जिले के छुईखदान क्षेत्र के एक शराब दुकान से 24 लाख 31 हजार रूपये चोरी का मामला सामने आया है पुलिस टीम मौके पर जाकर जांच में जुट गई हैं।
दरअसल छुईखदान क्षेत्र में संचालित देसी और अंग्रेजी शासकीय शराब दुकान के रुपया का कलेक्शन एक शराब दुकान में ही रखा गया था जो रकम लगभग 24 लाख 31000 थी बीते रविवार की रात अज्ञात चोरों ने रकम पर हाथ साफ कर दिया। सेल्समैन ने मामले की सूचना पुलिस वाहन 112 को दी। जिसके बाद छुईखदान टीआई सहित मौके पर राजनंदगांव पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ करते हुए अपनी कार्रवाई शुरू की है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएस ध्रुव का कहना है कि शराब दुकान की चाबी सेल्समैन के पास ही रहती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लगभग 24 लाख रुपए की चोरी के पीछे शराब दुकान से जुड़े लोगों के ही शामिल होने की आशंका जताई जा रही है दोनों शराब दुकानों में लगभग 9 कर्मचारी कार्यरत हैं चोरी की घटना को अंजाम देते हुए अज्ञात चोर के द्वारा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिक्स निकाली गई है। जिससे इस वारदात में शराब दुकान के जानकार व्यक्ति की मिलीभगत दिखाई दे रही है ।
बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है और तफ्तीश में जुट गई है।
