Advertisement Carousel

मरीजों को आपातकालीन सेवा अविलंब प्रदाय कराना सरकार की प्रार्थमिकता.. विधायक डॉ. विनय जायसवाल..

00 108 एंबुलेंस को हरीझंडी दिखाकर विधायक महापौर ने किया शुभारंभ..

चिरमिरी – खड़गवां / चिरमिरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाबाजार व उपस्वास्थ्य केंद्र खड़गवां में इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस को हरीझंडी दिखाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाबाजार से मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल व महापौर कंचन जायसवाल, एसडीएम खेस, बीएमओ कुजूर, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस सुभाष कश्यप ने रवाना किया।

उल्लेखनीय है कि 108 एम्बुलेंस सेवा राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जहां दुर्घटना, हृदयघात ब्रेन हेमरेज जैसी अन्य आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंदो को एम्बुलेंस सेवा का लाभ मिल सकेगा पुराने व जर्जर पड़े एम्बुलेंस को हटाकर नए एम्बुलेंस के आने से कई लोगो की जान बचने में सहूलियत होगी।

इस दौरान मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय ने कहा कि क्षेत्र के सार्वगींण विकास के लिए प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित हो रहे है मानव संपदा के विकास के लिए हम लोग निरंतर प्रयासरत रहते है उन्होंने कहा कि चिकित्सक भी भगवान के स्वरूप होते है इस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की सेवा बेहतर बनाने के लिए हमारी लगातार प्रयास जारी है कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से टॉल फ्री नम्बर 108 डायल कर इस सेवा का लाभ ले सकता है।

महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि जरूरत मंद व्यक्ति इसकी निःशुल्क सेवा का लाभ ले सकता है।

इस दौरान प्रभारी सीएसई बड़ाबाजार डॉ. पुरुन टोप्पो, डॉ. जयन्त यादव, एमआईसी सदस्य सोहन खटीक, ओम प्रकाश कश्यप, वरिष्ठ कांग्रेसी बलदेव दास, पार्षद सन्नी कुमार चौहथा, समीर कुमार गौड़, व अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!