राजनादगांव / गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार पखवाडा अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एनसीडी कप के फायनल मुकाबले में एनएचएम इलेवन ने जिला प्रशासन इलेवन को कड़ी टक्कर देते हुये विजेता टीम का पुरस्कार जयप्रकाश मौर्य कलेक्टर महोदय से ग्रहण किया गया।
मैच में दोनों ही टीम ने चौको व् छक्को की झड़ी लगाकर दर्शको का मन मोह लिया। कलेक्टर महोदय एवं प्रेस क्लब के सदस्यों ने मैच के दौरान दोनों ही टीमो का उत्साहवर्धन किया।
एनएचएम इलेवन के श्री नवीन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्राप्त किया। एनसीडी कप में महिलाओं की टीम सीएम्एचओ इलेवन एवं एच डब्लू सी इलेवन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए फिट रहो मस्त रहो का संदेश साथी खिलाड़ियों एवं दर्शकों को दिया। मुख्य चिकिस्ता एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि शारीरिक रूप से सक्रिय रहने तनाव से दूर रहने वजन नियंत्रित रखने एवं शराब तंबाकू का सेवन नहीं करने से बहुत से रोगों से बचा जा सकता है।
शराब तंबाकू का सेवन करने से बी पी शुगर कैंसर जैसी बीमारी होने का संभवना बढ़ जाती है। इन्ही उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए दो दिवसीय एन सी डी कप का आयोजन किया गया जिसमे विभागीय टीम द्वारा बी पी शुगर की निशुल्क जाँच हेतु स्टाल लगाया गया था ,जिसमे खिलाडियों एवं उपस्थित दर्शको की जाँच की गयी।
अंतर विभागीय प्रतियोगिता में प्रेस क्लब इलेवन ,नागरिक इलेवन , नगर निगम इलेवन, बीएम्ओ इलेवन,अधिवक्ता इलेवन,सी एम् एच ओ इलेवन ने भाग लेकर बेहतर खेल का प्रदर्शन किया आयोजन में अखिलेश कुमार चोपडा, प्रणय शुक्ला, विकाश राठोर, अखिलेश सिंह,एवं सभी विभागीय सदस्यों का सक्रीय योगदान रहा l