Advertisement Carousel

अजब गजब – कम से कम कपड़े पहनकर मनाया जाता है ‘Naked Festival’, जानें आखिर होता क्या इसमें ?

होंसू / दुनिया में कई तरह के फेस्टिवल मनाए जाते हैं जिनमें से एक है नेक्ड फेस्टिवल. इस फेस्टिवल की खासियत ये है कि इसे कम से कम कपड़े पहनकर मनाया जाता है. जापान के होंसू आइसलैंड में शनिवार को ये फेस्टिवल मनाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.  

ये फेस्टिवल हर साल फरवरी महीने के तीसरे शनिवार को सैदाईजी कानोनियन मंदिर में मनाया जाता है. इस फेस्टिवल में लोग कम से कम कपड़ों में नजर आते हैं. कुछ लोग इसमें सफेद मोजों के साथ फनडोशी (जापानी कपड़े) पहनकर आते हैं.

हाडाका मात्सुरी एक फसल का उत्सव है जो लगभग 3 बजे शुरू होता है. इसे मनाने का उद्देश्य युवाओं में कृषि के प्रति रुझान पैदा करना है. लोगों का मानना है कि इस फेस्टिवल को मनाने से युवाओं के मन में भविष्य में भी कृषि से जुड़ाव जिंदा रहेगा.

error: Content is protected !!