नई दिल्ली : आज के समय में लगभग हर कोई सोशल मीडिया से किसी न किसी रूप में जुड़ा हुआ है। कोई यहां पर किसी को फॉलो करता है तो कोई खुद ही लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स लेकर अच्छी कमाई भी करता है। दरअसल, सोशल मीडिया पर लोग अच्छी कमाई भी करते हैं क्योंकि आपकी वीडियो को जितना ज्यादा लोग देखते हैं उतने ही ज्यादा आपको पैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या विज्ञापन आदि के जरिए मिलते हैं। यही कारण है कि लोग चाहते हैं कि उनके भी ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ जाए, लेकिन ऐसा सबके साथ नहीं होता है। इसलिए लोग अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कुछ गलतियां कर बैठते हैं। पर ध्यान दें कि इन गलतियों से आप बचकर रहें वरना आप बाद में दिक्कत में पड़ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ये कौन सी गलतियां हैं…
फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इन गलतियों से बचकर:-
नंबर 1
लोग चाहते हैं कि उनके जल्दी से ढेर सार फॉलोअर्स बढ़ जाए। इसके लिए वे लोग कई ऐसे लोगों से संपर्क करते हैं जो लोग फॉलोअर्स बढ़ाने का दावा करते हैं, लेकिन आप ऐसी गलती बिलकुल न करें क्योंकि ये सभी लोग फेक होते हैं और ये फॉलोअर्स अगर आपको मिलते भी हैं तो ये किसी काम के नहीं होते।
आप इसे ऐसे समझिए कि इसमें होता ये है कि पहले तो आपको फॉलोअर्स दे दिए जाते हैं, लेकिन ये नकली होते हैं। इसके बाद कुछ समय में आपके अकाउंट से ये फॉलोअर्स हटने लगते हैं। इसलिए आप इनकी जगह अपने काम पर ध्यान दें ये जितना बेहतर होगा आपके फॉलोअर्स उतने बढ़ते चले जाएंगे।
नंबर 2
अगर आपके पास कोई कॉल आ रहा है या कोई मैसेज आदि जिसमें ये दावा किया जाता है कि वे आपके फॉलोअर्स बढ़ा देंगे, तो ऐसे लोगों पर बिलकुल विश्वास न करें क्योंकि ये लोग फ्रॉड होते हैं जो आपसे पैसे ठग लेते हैं। पर आपको फॉलोअर्स नहीं देते हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें।
नंबर 3
कई लोग फॉलोअर्स बढ़ाने का दावा करते हैं और इसके लिए वे आपको प्रूफ भी दिखा देते हैं जिससे आप उन पर विश्वास कर लेते हैं। ऐसे में आपको विश्वास में लेकर वे आपके सोशल मीडिया अकाउंट का आईडी-पासवर्ड आपसे ले लेते हैं। पर आप ऐसा न करें, वरना आपका अकाउंट वे लोग हैक कर लेते हैं।