Advertisement Carousel

IG का फरमान – कोरिया SP ने किया 161 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर, लंबे समय से जमे थे एक ही थानों पर, देखें लिस्ट

कोरिया / सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के निर्देशानुसार कोरिया एस पी ने 161 पुलिसकर्मियों को एक थाने से दूसरे थाने स्थानन्तरित किया है।

आपको बता दे कि आई जी सरगुजा ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही अपने कड़क मिजाज से महकमे को अवगत करा दिया था की जो पुलिस कर्मी 5 – 10 साल से एक ही थाने में जमे हुए हैं उनको स्थानन्तरित करना है। इसके बाद उन्होंने सभी जिलों के एसपी को एक थाने में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर करने का आदेश दिया था और अन्य जिलों में त्वरित अमल भी इस बात की हुई पर कोरिया एस पी छुट्टी के बाद जैसे ही वापस आए उन्होंने भी कोरिया जिले के पुलिसकर्मियों के स्थांतरण किया है।

यहाँ देखें पूरी लिस्ट…..

error: Content is protected !!