Tuesday, July 1, 2025
Uncategorized ये है कोरिया के बुलट राजा, जिनकी बनाई हुई डीजल...

ये है कोरिया के बुलट राजा, जिनकी बनाई हुई डीजल बुलट देती है 100 का माइलेज…   

-

00 अब तक करीब 35 बाइक मॉडिफाई कर चुके  –  नौशाद अंसारी
 
कोरिया / छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय स्थित भाड़ी के मैकैनिक नौशाद अंसारी बुलेट राजा के नाम से मशहूर है। इनसे बाइक मॉडीफाई कराने वाले इनकी कला के दीवाने हैं। वे अब तक करीब 35 बाइक मॉडिफाई कर चुके हैं। उन्होंने 2 साल पहले इस काम को शुरू किया था। शुरुआत में खुद की ही बाइक को मॉडिफाई किया था, जिससे उन्हें खूब सराहना मिली। 
आपको बता दे की 1980 की ओल्ड बुलेट को नौशाद अंसारी माॅडीफाई कर नया लुक देते हुए उसे पेट्रोल की जगह डीजल बाइक में बदल रहें है। शुरुआत में खुद की बाइक को बदलने के बाद उन्हें तीन बुलेट बाइक को मॉडिफाई करने के ऑर्डर मिले, जिससे उन्हें पहचान भी मिली। नौशाद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बाइक मॉडिफाई करने पर 25 हजार से लेकर 35 हजार रुपए के खर्च आते है। मॉडल के हिसाब से ये खर्च बढ़ जाता है। इसमें केवल पार्ट्स पर ही नहीं, बल्कि लुक्रेटिव पेंटिंग से लेकर वेल्डिंग पर भी काम होता है, खासबात तो यह है कि ग्राहकों की मांग अनुसार वे उन्हें पूरा अलग और खास लुक देते है।
बुलेट राजा नौशाद अंसारी ने बताया कि वे बाइक की माइलेज के साथ उनकी स्पीड भी बढ़ा सकते हैं। उनके यहां कई लोग बाइक मॉडिफाई करवाने के लिए आते हैं। पुराने मॉडल की बाइक्स को लेकर युवाओं में अब भी क्रेज हैं। वह बताते हैं कि उन्हें बुलट का काम करते हुए 20 साल हो गए हैं। वह अभी तक 5 से अधिक बुलट को डीजल बाइक में मॉडिफाई कर चुके हैं।
ज्यादातर युवा पुरानी बुलट खरीदकर लाते हैं और उसमें अपनी पसंद के पार्ट्स लगवाते हैं, जिससे वह पुराने मॉडल की तरह दिखे। वो येलो व्हील, अलग-अलग तरक ही हैंडल और लाइट (एलईडी) लगवाते हैं। नई बुलेट में जो साइलेंसर लगे आते हैं, उनमें ज्यादा आवाज नहीं होती है। जबकि जो लोग बुलट को मॉडिफाई करवाते हैं, उनकी डिमांड होती है कि ऐसे साइलेंसर लगाए जाएं, जिनकी आवाज ज्यादा हो।
हैरान करने वाली बात यह है कि डीजल बुलेट में बुलेट राजा उसे नए लुक के साथ उसकी आवाज भी काफी हद तक असल बाइक जैसी ही रखते है। जबकि डीजल इंजन के बावजूद बाइक से बुलेट जैसी आवाज की उम्मीद करना बेहद मुश्किल है।
हालाँकि मोटर व्हीकल्स एक्ट 1988 के तहत फैक्ट्री मॉडल में किया गया कोई भी बदलाव गैरकानूनी मन जाता है। व्हीकल के वजह को 10 फीसदी तक बढ़ाने वाला कोई भी बदलाव मैन्युफैक्चरर और रीजनल ट्रांसपोर्ट आफिस के संज्ञान के साथ होना चाहिए। यहां हम आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ कोरिया जिले के  बुलेट राजा लोगों की मांग पर यह डीजल बुलट का इजात किया है जो अन्य मोटर बाईक की तरह बुलट का शौक रखने वाले अब कम खर्चे में ज्यादा माईलेज का आनंद उठा सकेंगे।

Latest news

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की सौजन्य भेंट

सामाजिक न्याय योजनाओं को लेकर हुई विस्तृत चर्चा, अठावले...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!