00 उचित मूल्य दुकान की संचालिका सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
00 300 लीटर अवैध मिट्टी तेल सहित घटना में प्रयुक्त कार बरामद
कोरिया / पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह जिला कोरिया के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) बैकुण्ठपुर धीरेन्द्र पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर निरी. विमलेश दुबे, सउनि. अमर जायसवाल आर. विमल जायसवाल, रामायण सिंह श्याम, सजल जायसवाल, म.आर.सुनीता पैकरा के द्वारा दिनांक 29.02.2020 को नरसिंहपुर रोड में रेड कार्यवाही कर मारूति वेन सीजी 10 एफ 8458 में 300 लीटर अवैध मिट्टी तेल परिवहन करते आरोपीगण निर्मल खान, सुन्दर मिंज, राजू बरगाह को पकडा गया।
जिनके द्वारा मिट्टी तेल केनापारा शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालिका धनेश्वरी राजवाडे के माध्यम से चोरी कर ले जाना बताने पर आरोपीगणों को धारा 41(1-4) जाफौ. /379 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा विवेचना दौरान उचित मूल्य दुकान केनापारा का खाद्य विभाग के माध्यम से सत्यापन कराने पर अपराध घटित करने में संचालिका धनेश्वरी राजवाडे को भी गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। लगातार ऐसे अवैध क्रियाकलाप के विरूद्ध पुलिस अभियान जारी रहेगा।