Advertisement Carousel

जरूर दाल में कुछ काला है -मधुसूदन यादव, छापे से कांग्रेसियो को इतनी छटपटाहट क्यो ?

राजनांदगांव / जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने पिछले दिनों रायपुर में आयकर छापों को लेकर प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा की जा रही राजनीति पर हमला बोलते हुए कहाकि कि आयकर विभाग के छापे एक नियमित प्रक्रिया के अंतर्गत होते रहते है।

प्रदेश में पहले भी आयकर छापे पड़ते रहे हैं किंतु इसमें आश्चर्य की बात यह है कि आयकर विभाग द्वारा प्रदेश के उद्योगपतियों एवं ठेकेदारों , सोने चांदी के व्यापार में लगे लोगों व व्यापारियों के यहां छापे डाले जाने पर कभी कांग्रेस व उसके मुखिया भूपेश बघेल ने आपत्ति नहीं उठाई और ना ही इसे बदले की भावना कहा किंतु जैसे ही आयकर विभाग ने नौकरशाहों, अफसरों पर छापे डाले कांग्रेस की छटपटाहट सामने आ गई ।

कांग्रेस के छोटे-बड़े नेता इसे बदले की राजनीति कहने लगे इतना ही नहीं अपितु कांग्रेसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के पुतले तक जलाने पर उतारू हो गए ।

भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री यादव ने आगे कहा कि आखिर प्रदेश के शीर्ष अफसरों के यहां पढ़ रहे छापों से ही कांग्रेस को क्यों आपत्ति हो रही है ? क्या कांग्रेस को को काली कमाई का जरिया इन अधिकारियों को बनाया गया है ?

अच्छा होता राज्य सरकार आयकर विभाग की प्रक्रिया को दलीय राजनीति से ऊपर रखती, परंतु सरकारी अधिकारियों के यहां पड़े छापे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जो भाषा का उपयोग कर रहे हैं उससे तो यही साबित होता है कि जरूर दाल में कुछ काला है ।

error: Content is protected !!