कोरिया / के बी पटेल कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा तानसेन भवन, चिरिमिरी में रंगारंग वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का कार्यक्रम किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आर.एल. डांगी आई.जी. सरगुजा संभाग, अतिथि चंद्रमोहन सिंह, एस. पी. कोरिया, विशिष्ठ अतिथि डॉ0 बी.एस. भाटिया, चेयरमैन अपोलो कॉलेज दुर्ग, आशीष अग्रवाल, मनीष जैन, डायरेक्टर अपोलो कॉलेज दुर्ग, दीपक पटेल, अध्यक्ष के. बी. पटेल कॉलेज एवं समस्त अतिथि अभिभावकगण एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वजीत बारीक, गॉडसन किशोर, नरेंद्र श्रीवास्तव, कृष्णा कश्यप के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना के साथ प्रारम्भ किया गया। पुराने गानों के तर्ज पर नृत्य को दर्शाया गया, जिसे देख कर लोगो कर मन मे पुराने समय की उमंगे उमड़ पड़ी गाने सुन कर सभी अतिथिगण मदमस्त हो गए।
उसके बाद जहाँ एक ओर लैंप लाइटिंग के द्वारा नर्सिंग के विद्यार्थियों ने शपथ लिया और मंच पे आर.एल. डांगी ने नर्सेस की उपलब्धियों को बताया और उनके समाज के प्रति कर्तव्यों को सराहा और समाज मे पुलिस विभागों की कार्यों को बताया।
दीपक पटेल ने मंच में आकर बी.एड. कर रही छात्र छात्राओं को टीचर्स बनने की समाज मे उपयोगिता को बताया वहीं मंच में आशीष अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि चिरिमिरी जैसे छोटे कस्बे में यह के विद्यार्थी की रुचि समस्त छेत्रों में रही है और यहा की शिक्षा गुणवत्ता से नर्सिंग की विद्यार्थी अनेको राज्यो के जा कर नर्सेस बन कर नौकरी कर रहे है।
वही डॉ0 मनीष जैन ने कहा कि एक छोटे से अंचल में इतनी खूबियां लेते हुए अनेको छेत्र में यह के बच्चों को मैंने देखा कोई भी समय हो या कोई भी पहर वे हमेशा हर एक कार्यक्रम जैसे शिक्षा और कई सारे कार्यों में सदैव तत्पर रहते है। के.बी. पटेल कॉलेज के समस्त स्टाफों एवं विद्यार्थियों को मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।
कार्यक्रम की साजसज्जा में जुनू सहगल, मालती सिंह, रेणु पैकरा कोरियोग्राफी में साजिदा, स्वेता कश्यप और एंकरिंग में प्रियांशु सिंह, साक्षी डेनियल, नरेंद्र श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, खान पान में अन्नपूर्णा, कंचनलता तिर्की प्रोग्राम की व्यवस्था में पुष्पांजलि, स्वर्णा, कविता तिर्की प्रोग्राम के दौरान मंच में पुलवामा अटैक पर नाटक का प्रदर्शन किया गया, जिसे देख कर लोगो की आंखें नम हो गयी और कार्यक्रम के अंत मे आभार डॉ0 मनीष जैन ने व्यक्त किया। इसी क्रम में मंच में म्यूजिक व्यवस्था में अंचल कुमार दुबे और अनिल कुमार का विशेष योगदान रहा।
