Advertisement Carousel

घरवालों ने शादी से किया इनकार तो पुलिस ने थाने पर कराई शादी

मुंगेली / अब तक आपने पुलिस वालों को मुजरिमों को पकड़ते देखा होगा, खतरों से खेलते सुना होगा, लेकिन पुलिस ने आज दो प्यार करने वाले प्रेमी जोड़े की दर्द भरी कहानी सुन थाने में ही दोनों की शादी करवाई और दोनों परिवारों को समझा-बुझा कर मना लिया।

थाने में ही प्रेमी व प्रेमिका एक दूसरे को माला पहना कर एक साथ जीने-मरने की कसमें खाई तो पुलिसकर्मीयों ने भी नव दंपती को आशीर्वाद दिया। दुल्हे ने दुल्हन के माथे पर सिंदूर की रश्म थाने में ही पूरी की, जिसके गवाह मोजुुद पुलिसकर्मी बने।

आपको बता दे कि लालपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी अनिल साहू का रामगढ़ निवासी संतोषी साहू से तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन लड़की के घरवाले शादी से इनकार कर रहे थे। परिवार से तंग आकर दोनों थाना पहुंचे और अपने प्यार की कहानी थाने में सुनाई। जहाँ दोनों के परिजनों को बुलवाकर पुलिस ने समझाईस देने के बाद लड़के और लड़की के परिवार को शादी के लिए राजी हुए। इसके बाद परिजनों और पुलिस ने विधि विधान से मुंगेली सिटी कोतवाली में युवक-युवती की शादी करवाई गई।

इस दौरान टीआई आशीष अरोरा, राजकुमारी यादव, प्रतापपुर सरपंच वकार अली, रामगढ़ सरपंच प्रतिनिधि नेतराम साहू आदि पुलिसकर्मियों के उपस्थित थे।

error: Content is protected !!