रायपुर / प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपनी नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है। प्रदेश में 40 पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जिनमें 10 उपाध्यक्ष, 22 महासचिव सहित कार्यकारी समिति में 7 सदस्यों की नियुक्ति की गई है।
कन्हैया अग्रवाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री बनाया गया है। कोषाध्यक्ष के रूप में एक बार फिर रामगोपाल अग्रवाल की नियुक्ति की गई है। रायपुर शहर में जिला अध्यक्ष के रूप में एक बार फिर गिरीश दुबे की नियुक्ति दूसरी बार नियुक्ति हुई है। उद्धव रायपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष तथा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के करीबी रवि घोष होंगे प्रभारी महामंत्री बनाए गए हैं।
ये है पूरी लिस्ट:



