कोरिया / कोल श्रमिको को पिछले कई सालों से नाम और पिता के नामांतरण के कारण आर. टी. आई. के जरिये दस्तावेज निकलकर परेशान करना ब्लैकमेल करने के सिलसिले को रोकने का बीड़ा मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने उठाया है।
जब से डॉ. विनय विधायक बने है तब से इनके सामने ये समस्या आने लगा और इस कोल माइंस में सालों से खून पसीने बहा कर राष्ट्रहित में अपना भागीदारी निभाते हुए खदानों से कोयला उत्पादन करने वाले श्रमिको को अपने रिटायर के अंतिम सालों में ब्लेकमेलर द्वारा धमकाने डराने और नोकरी के डिसमिस करने का धमकी दे कर लाखो रुपये वसूली कर अपनी जेब गर्म करते थे, और जो श्रमिक इसको ब्लेकमेलर को मोटी राशि नही देते तो इनका दस्तावेज में कोई न कोई कमी निकल कर इसको नौकरी से डिसमिस करा दिया जाता है।
जब ऐसे श्रमिक विधायक डॉ.विनय जायसवाल से मिले और अपने आखों में आंसू लेकर अपना दुखरा बताया तो इन एस.ई.सी.एल. मजदूरों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए चिरमिरी के सबएरिया ऑफिसर से लेकर कर जीएम और इनका हेड आफिस बिलासपुर डीपी और सीएमडी से मिल कर इनका नौकरी को बचाने और सही जांच कर इनको इंसाफ दिलाने का काम विधायक के द्वारा किया जा रहा है और पहले जिनको नौकरी से निकल दिया गया है उनका रिटायरमेन्ट का जो रुपये होते है उसको भी दिलाने का काम विधायक विनय के द्वारा किया जा रहा है। आज इसी विषय में एक और श्रमिक को नोटिस मिला था जो। कि कई सालों तक कोल माईनस में काम कर चुका है श्रमिक इसकी जानकारी विधायक को दी जिसके बाद कुरसियां के सबयरिया के आफिस जा कर जिम्मेदार अधिकारियो को मामले में गंभीता से लेते हुए कहा कि जो। श्रमिक इतने साल माइन्स में सेवा दिया है किसी भी वजह से इनके नौकरी में कोई दिक्कत नही आनी चाहिए जो युक्ति छत्तीसगढ़ का निवासी है चिरमिरी का निवासी है उसकी सही पहचान यही से कीजिये ना कि दूसरे प्रदेश से विधायक ने कहा कि जब तक मैं इस क्ष्रेत्र का विधायक हूं मेरे रहते किसी के साथ नाइंसाफी नही होने दूंगा और ना कि कोई ब्लेकमेलर द्वारा कोई श्रमिक को प्रताड़ित होने दूंगा।
इस दौरान पार्षद संदीप सोनवानी, पार्षद सन्नी चौहथा, विदेशी गौड़ व अन्य मौजूद रहे।
