00 संकट की इस घड़ी में विधानसभा के अंतिम व्यक्ति तक जरूरत की सामग्री पहुचाना हमारा लक्ष्य – डॉ. विनय जायसवाल
चिरमिरी/खड़गवां / मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने सोमवार को खड़गवां विकासखंड के ग्राम दुग्गी, सिंघत, ठग्गव सहित खड़गवां के अनेक ग्राम पंचायतों में पहुँचकर, वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लगभग 500 से अधिक ग्रामीणों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया। वही ग्राम सिंघत में ज़रूरतमन्दो को राशन सामग्री व अन्य जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराई साथ ही वैश्विक महामारी से बचाव के नियमों को बताते हुए कहा कि सिर्फ़ आपकी सावधानी ही कोरोना को फ़ैलने से रोक सकती इसलिए सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखना है साथ ही सरकार के द्वारा दिये जा रहे निर्देशो का पालन करना होगा।
इसके अलावा विधायक ने क्षेत्र में जीवन यापन कर फुटकर सामग्री बेच रहे मध्यप्रदेश के विदिशा के लगभग 50 लोगो को मीडिल स्कूल दुबछोला में ठहरवाया, साथ ही उनके लिए राशन सामग्री सहित जरुरत की अन्य चीज़ों की उचित व्यवस्था कराई, इस दौरान दुबछोला सरपंच व जनपद सदस्य ने भी 10 दिनों का राशन सामग्री उपलब्ध कराई।
विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अपील करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए घर से बाहर न निकले गर्म पानी का उपयोग करें हाथो को लगातार एक घंटे में साबुन या डिटोल से धोएं झुंड में बिल्कुल में न रहें लॉकडाउन का पालन करें। उन्होंने आगे कहा कि सजक व जागरूक रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार आपके साथ है जो राशन कार्ड धारियों को 2 माह का मुफ़्त में चावल दे रही है जिसके पास कार्ड नही है उनके लिए भी उचित व्यवस्था की जा रही है। हमारी सरकार हर परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार है।