Advertisement Carousel

कोरिया पुलिस हुई टाईट, बॉर्डर हुए लॉक, ग्रामीण भी दे रहे पुलिस का साथ, देखें तस्वीरें …

कोरिया / कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर कोरिया जिले की सारी सीमाओं को लॉक कर दिया गया हैं। पैदल यात्री भी जिन रास्तों से जिले के भीतर आ सकते थे उन रास्तों को भी ग्रामीणों की मदद से बंद कर दिया गया हैं।

आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था और आगामी 14 अप्रैल तक यह लॉकडाउन जारी रहेगा।

चूंकि कोरिया जिले के सरहदी इलाको से अन्य जिलों सहित अन्य राज्यों की सीमाएं भी लगती हैं इसी वजह से उक्त स्थानों में अन्य जिले व राज्यों के लोग कोरिया जिले में प्रवेश न कर सके इसलिए सभी बॉर्डर इलाको को लॉक कर सतत निगरानी – पूछताछ की जा रही हैं।

गौरतलब हो कि कोरिया पुलिस कप्तान चन्द्र मोहन सिंह के निर्देश पर सीएसपी चिरिमिरी कर्ण कुमार उके व एएसपी पंकज शुक्ला के निगरानी में इन इलाकों को लॉक किया गया हैं।

पैदल यात्री भी जिन रास्तों से जिले के भीतर आ सकते थे उन रास्तों को भी ग्रामीणों की मदद से बंद कर दिया गया हैं। देखें तस्वीरें…..

error: Content is protected !!