मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ग्रामीण विकास मंत्रालय अप्रैल महीने के लिए प्रत्येक महिला के प्रधानमंत्री जनधन खाते में 500 रुपये जमा करने के लिए राशि जारी किए हैं और यह राशि दो अप्रैल 2020 को लक्षित खातों में जमा की गई.’’

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को देश के गरीबों, मजदूरों, नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज का एलान किया था. इसके तहत ये एलान किया गया था कि 20 करोड़ महिलाओं के जन-धन खाते में 500 रुपये अगले तीन महीने तक दिए जाएंगे.

गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस संपूर्ण लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल तक है.