रायपुर / पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के मामले कम हो रही है। खबर है कि एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज को रिकवर कर अस्पताल से घर भेज दिया गया है। इसके बाद छत्तीसगढ़ में सिर्फ दो एक्टीव मामले रह गए हैं। इस बात की जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है।
बता दे कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के ट्वीट कर बताया कि हमारे प्रदेश में आज शाम शेष 3 COVID-19 संक्रमित मरीजों में से 1 को रिपोर्ट negative आने के बाद राजनांदगांव जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के 1949 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 1888 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 10 की पॉजिटिव्ह आई है। शेष 51 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 8 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 2 मरीजों का उपचार जारी है।

