Advertisement Carousel

LIC ने पॉलिसी धारकों को दिया 30 दिन का अतिरिक्त समय

नई दिल्ली / एलआईसी मार्च और अप्रैल के प्रीमियम भुगतान के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने पॉलिसी धारकों को 30 दिन का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है।

दरअसल कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में किए गए लॉकडाउन को देखते हुए कंपनी ने पॉलिसी धारकों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है।

इस मामले पर एलआईसी की तरफ से कहा गया है कि फरवरी के प्रीमियम के लिए जो 22 मार्च तक का अतिरिक्त समय दिया गया था, अब उसके खत्म होने के बाद इसे 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। बयान में यह भी कहा गया है कि एलआईसी के बीमाधारक बिना सेवा शुल्क के एलआईसी डिजिटल पेमेंट विकल्प के जरिये प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।

कंपनी ने यह भी कहा है कि प्रीमियम भुगतान के लिए पॉलिसीधारकों को वेबसाइट पर पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है। वे कुछ जानकारी देकर सीधे भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल एप ‘एलआईसी पे डायरेक्ट’ को डाउनलोड कर के भी प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है।

डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम, गूगल पे, भीम, फोनपे, यूपीआई के जरिये भी प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है। इसके साथ ही आईडीबीआई बैंक और एक्सिस बैंक की शाखाओं और ब्लॉक स्तर पर परिचालन कर रहे आम सेवा केंद्रों (सीएससी) पर नकद में भी प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है।

बीमा कंपनी ने पॉलिसीधारकों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि कोविड-19 से मृत्यु होने पर इसे ऐसे अन्य मामलों के समान ही माना जाएगा और इसमें दावे का भुगतान तुरंत करने की व्यवस्था की जाएगी।

error: Content is protected !!