Advertisement Carousel

डबरी पारा इलाके में कोरोना से निपटने मॉक ड्रिल कल, अतिआवश्यक चीजें घर पर होंगी उपलब्ध

कोरिया / कोरोना संक्रमण को लेकर आपात स्थिति से निपटने आगामी 16 अप्रैल से कोरिया जिला मुख्यालय के डबरी पारा इलाके के 3 किलोमीटर दायरे तक में मॉक ड्रिल किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में आज शाम तक निर्देश जारी किया जा सकता है। 

आपको बता दे की कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं इसकी रोकथाम के लिए कोरिया जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय के डबरी पारा इलाके में मॉक ड्रिल करने का फैसला उठाया है क्युकी इसी इलाके से एक ही परिवार के 6 सदस्यों को कोरन्टाईन पर भेजा गया है। लिहाजा एहतियात बरतने कोरिया जिला प्रशासन आज शाम के बाद कभी भी इस इलाके को मॉक ड्रिल कर सकती है।  

हालाँकि प्रशासन ने इस दौरान डबरी पारा इलाके के लोगो को किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अथवा सहूलियत के लिए अति आवश्यक वस्तुओं को लाने ले जाने हेतु एक टीम भी गठित कर ली है जिनमें कई सदस्य है और ये लोगो की मांग अनुसार राशन, दूध, सब्जी उन्ही के घरों में मुहैया कराएँगे। 

error: Content is protected !!