कोरिया \ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के खुटहनपारा में पति के द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया। घटना बीती रात्रि की बताई जा रही है। पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दे कि सिटी कोतवाली बैकुण्ठपुर क्षेत्रान्तर्गत खुटहनपारा निवासी आरोपी मोती बैगा के घर रविवार को उसका साला आया हुआ था। जिसकी आवभगत के लिए मोती ने घर में खाने-पीने के इंतजाम किया था और खाने पीने के बाद शाम को मोती और उसके साले का वाद-विवाद हो गया व आपस मे मारपीट हो गई। पारिवारिक विवाद होता देख मोती बैगा की पत्नी मीना चेरवा ने बीच बचाव किया। जिस से नाराज मोती ने अपने पत्नी मीना की डंडे से जमकर पिटाई कर दी।
इसी दौरान सम्भवतः सिर में संघातिक चोट लगने से रात में ही उसकी मौत हो गयी। घटना के दूसरे दिन सोमवार की सुबह जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने उसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी। घटना के बाद सिटी कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये थे। साथ ही नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल मौके पर पहुंचे।
पुलिस को आता देख आरोपी मोती बैगा वहां से फरार हो गया। जिसका पीछा करते हुए पुलिस ग्राम आनी रोड तक गई। पुलिस को आता देख भागने लगा। चोर पुलिस के इस खेल में आरोपी का एक पैर भी बुरी तरह जख्मी हुए हैं। खैर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई।
फिलहाल आरोपी पति मोती बैगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, तथा मामले की विवेचना की जा रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतिका घरों में झाड़ू पोछा का काम करती थी वहीं आरोपी मजदूरी के साथ झाड़-फूंक का भी काम करता था। उनकी दो छोटी-छोटी बेटियां है। जिनके सामने जीवन यापन और भरण पोषण की समस्या आ गई है।