कोरिया / जिले के नगरीय क्षेत्र चिरमिरी में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है, इस मामले की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा ने की है।
जिसके बाद आज अब तक 56 लोगों को डीएवी पब्लिक स्कूल में कोरेंटाईन किया गया। इनमें 3 बच्चें भी शामिल है। इन सभी लोगो का रैपिट टेस्ट किया गया और सभी के टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आये है। फिलहाल इस सभी 50 लोगों के ब्लड सैम्पल रायपुर भेजें गए है, जिनके रिपोर्ट आने में 3 दिवस लगेंगे।
बता दे कि लगातार दूसरे राज्यों से लोग जिले में आ रहे है और प्रसासन उनकी जांच नही कर पा रही है। जो चिन्ता का विषय है।
हल्दीबाड़ी निवासी मरीज को बीते दिवस से होम कोरेंटाईन किया गया था। जो उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से होकर आया रहा। दिनाँक 08/ 05 / 2020 को चिरिमिरी वापिस आया था। यह प्रतिदिन दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था और शैलून का दुकान भी खोला था। जाहिर सी बात है कि इस दौरान कई लोग इसके संपर्क में आए हुए होंगे। बताया ये भी जा रहा हैं कि क्रिकेट खेल के दौरान निगम चिरिमिरी का पार्षद इनके साथ क्रिकेट खेला हैं। लिहाजा जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही इस मामले में दिखाई पड़ती हैं चुकी होम कोरेंटाईन वाला व्यक्ति यू खुलेआम अपनी शौक पूरा कर रहा था मनोरंजन कर रहा था तब प्रशासन कहाँ था।
डॉ प्रसून टोप्पो नोडल अधिकारी स्वस्थ्य विभाग चिरमिरी – ने मामले में चर्चा के दौरान बताया कि दूसरे राज्य से आये हुए व्यक्ति को होम कोरन टाईन करना बड़ी लापरवाही है जिसकी जांच चल रही है जाँच रिपोर्ट के बाद कार्यवाई की जाएगी । सुरक्षा ही चिरमिरी का बचाव है । सभी 56 लोगो के सैम्पल को जाँच के लिए भेजा गया है ।



