रायपुर। देश भर में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के लिए एक बुरी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक में दो कोरोना मरीज मिले है। एक मरीज कोकान और दूसरा पंडरदल्ली का रहने वाला है। जिला प्रशासन के मरीजों को एम्स भेजने की तैयारी में हैं। दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 11 हो गई है। बता दें पिछले 72 घंटों में बालोद से ही 4 मरीज सामने आए हैं।
और 2 नये कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 11
