Advertisement Carousel

डोर टू डोर सर्वे कर लिए 94 ब्लड सैम्पल – भेजा गया जाँच में, एम्स से प्रशिक्षण प्राप्त लैब टेक्नीशियन की टीम मौके पर 200 ब्लड सैम्पल हुए एकत्रित

00 कोरोना पॉजिटिव एक मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दिखाई अपनी उपस्थिति

00 पीड़ित मरीज को निगम प्रशासन ने दी दोहरी मार भाई के साथ भतीजे पर राष्टीय अधिनियम के तहत दर्ज कराई एफआईआर

00 होम कोरंटाईन किये लोगो के घरों में दी जा रही दस्तक, सभी को किया बाहर कोरंटाईन


कोरिया चिरमिरी / जिले के नगरीय क्षेत्र चिरमिरी में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है, इस मामले की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा के करने के बाद अब दूसरे दिन स्वस्थ्य विभाग कोरिया द्वारा पीड़ित मरीज के निवास के आसपास से लेकर पुरे क्षेत्र में अपने स्वास्थ्य अमले को लगा डोर टू डोर ब्लड सैम्पल लेने का काम तेजी से किया जा रहा है और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही जा रही है । जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 94 ब्लड सैम्पल लेकर उसकी जाँच के लिए बाहर भेजा गया है और आज इस अभियान को गति देने के लिए अपने एम्स हॉस्पिटल रायपुर से प्रशिक्षण प्राप्त लैब टेक्नीशियन की टीम का गठन कर 200 सौ ब्लड सैम्पल का कलेक्शन किया गया है जो जल्द ही बाहर जाँच के लिए भेजा जाएगा।

बीते शुक्रवार को मिले एक पॉजिटिव मामले के बाद अभी तक उससे सीधे संपर्क में जुड़े कुल 57 लोगों को चिरमिरी के बरतुंगा क्षेत्र में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में कोरेंटाईन किया गया। जिसकी ब्लड सैम्पल ले जाँच के लिये एम्स हॉस्पिटल रायपुर भेजा गया है जिसकी आज दिवस की संध्या तक रिपोर्ट आने की बात कही जा रही है जिसमें 3 नाबालिक बच्चें भी शामिल है। इन सभी लोगो का रैपिट टेस्ट किया गया और सभी के टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आये है। फिलहाल इस सभी 57 लोगों के ब्लड सैम्पल रायपुर भेजें गए है, जिनके रिपोर्ट आने में 3 दिवस लगने की बात कही गई थी जिसमें अब महज 12 घण्टों से कम का समय बचा हुआ है जो पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया एक एक पल बिता रहे है। जिनकी रिपोर्ट आने के बाद चिरमिरी का भविष्य तये होगा।

जानकारी अनुसार बीते शनिवार की शाम को नगर पालिक निगम की आयुक्त सुमन राज की शिकायत पर चिरमिरी पुलिस ने होम कोरन्टीन के उलंघन के आरोप में कोरोना पॉजिटव पीड़ित सद्दाम, उसके छोटे भाई नोशाद एवं उसके नाबालिक भतीजे सानू के उपर राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2005 की धारा 51, महामारी अधिनियम 188 व आईपीसी की धारा 269, 270 व 34 के तहत थाना चिरमिरी में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है ।

उल्लेखनीय है कि हल्दीबाड़ी निवासी 28 वर्षीय पीड़ित सद्दाम हुसैन बीते 08 मई को यूपी के फतेहपुर से अपनी पत्नी को लेकर चिरमिरी आया था । जिसका सैम्पल लेने के बाद जिला प्रशासन ने उसे घर मे ही होम कोरन्टीन कर दिया था । लेकिन उसने प्रशासन के दिशा निर्देशों का उलंघन करते हुए होम कोरन्टीन में ही घर से बाहर निकलकर कई लोगो से मुलाकात की और अन्य कार्यो को अंजाम दिया गया ।
रायपुर से उक्त युवक की रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और उक्त युवक के सीधे संपर्क में जुड़े कुल 57 लोगो को कोरन्टीन सेंटर में भेज दिया और हल्दीबाड़ी को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया ।

बड़ी लापरवाही कर पहले किया होम कोरन्टीन अब आननफानन में सभी के घरों में दी जा रही दस्तक किया जा रहा दूसरे स्थल पर कोरन्टीन।

इस पुरे मामले में बीएमओ डॉक्टर एम कुजूर का कहना है की राज्य के अन्य जिलो से आये लोगो को उनके घरो में कोरन्टीन किया गया था । जिसमे उनके परिवार की दिक्कत थी । उनके परिवार के सदस्य किसी अन्य बीमारी से ग्रषित थे । ऐसा राज्य से बाहर से आये कुछ लोगो के साथ भी किया गया था जिस कारण यह स्थित निर्मित हुई बावजूद इसके अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच निगम प्रशासन के द्वारा बनाये कोरन्टीन सेंटरों में रखा जा रहा है ।

डॉक्टर एम कुजूर बीएमओ स्वास्थ्य विभाग चिरमिरी – अपने उच्च अधिकारियो के आदेश पर पुरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया जा रहा है और अपनी डोर टू डोर की एम्स से प्रशिक्षण प्राप्त टीम को सर्वे कर ब्लड सैम्पल कलेक्शन के लिए तैनात किया गया है जो युद्ध स्तर पर कार्य को अंजाम दे रहे है । जल्द ही स्थिति हमारे नियंत्रण में होगी ।

error: Content is protected !!