Advertisement Carousel

क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने कलेक्टर से की चर्चा

कोरिया / भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था एवं कोरोना वॉयरस के रोकथाम के उपायों पर चर्चा एवं सुझाव हेतु कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह से भेंट किया।

प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल, पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले, पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल, जिला महामंत्री देवेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष राजेश सिंह, आईटी सेल के जिला संयोजक तीरथ राजवाड़े उपस्थित रहें।

प्रतिनिधि मंडल द्वारा अपने पत्र में मुख्य रूप से चार बिंदुओं में सुझाव प्रस्तुत किया गया है। जिसमें आग्रह किया गया है कि, क्षेत्रीय एवं ब्लाक स्तर पर एक समन्वय समिति बनाई जाए जिसमें राजनीतिक दल एवं समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा शासकीय अधिकारी शामिल किए जाए। क्षेत्रीय समन्वय समिति द्वारा प्रत्येक क्वॉरेंटाइन सेंटर में स्थानीय लोगो के साथ सम्पर्क कर कोरनटाईन सेंटर में सेवा कार्य के माध्यम से बाहर रहकर जो सेवा दे सकें। उन्हें जोड़ा जाए।क्वॉरेंटाइन सेंटर समन्वय कार्यकर्ता द्वारा समाज के सहयोग से सेंटर में रह रहें लोगो को शासन की व्यवस्था से अलग हटकर कुछ जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए।. क्षेत्रीय समन्वय समिति दो या तीन दिन में आपस में बैठकर समीक्षा करें एवं दिखाई देने वाली कमियों को दूर किए जाने हेतु स्थानीय स्तर पर प्रयास करें।

error: Content is protected !!