Advertisement Carousel

कोरिया का पहला कोरोना मरीज अंबिकापुर कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज

कोरिया / सरगुजा के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया कोरिया जिले के चिरमिरी नगर निगम के हल्दीबाड़ी का पहला मरीज स्वस्थ हो गया है, जिसे 15 मई को भर्ती किया गया था। उसे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के विशेष कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

बता दें कि बीते 15 मई को कोरिया ज़िले के हल्दीबाड़ी इलाक़े में एक सैलून दुकान चलाने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जो उत्तरप्रदेश के फतेहपुर अपनी पत्नी के इलाज़ के लिए गया था और वापसी के बाद उसे क्वारंटाइन किया गया था, इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अंबिकापुर के कोविड 19 अस्पताल में 8 दिन के इलाज के बाद उसकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आई है और स्वास्थ्य भी बेहतर बताया जा रहा है ।कोविड-19 अस्पताल अम्बिकापुर ने कोरिया जिले के सीएमएचओ को इसकी जानकारी दी है, जल्द ही युवक को वहां से डिस्चार्ज किया जाएगा। कोरिया जिले में अब 5 एक्टिव केस शेष रह गए हैं।

error: Content is protected !!