Advertisement Carousel

कोरिया के विधायकों ने ईद की दी मुबारकबाद : की अपील – कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोग घरों में ही ईद की नमाज अदा करें

कोरिया / कोरिया जिले तीनों विधायकों ने जिले वासियों को ईद पर्व की मुबारकबाद दी है। राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों, बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव और मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा है कि ईद का पर्व प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक है। यह पर्व हमें ऊंच-नीच, छोटे-बडे़ का भेदभाव भुलाकर एक दूसरे को गले लगाने का संदेश देता है। ईद वास्तव में सामाजिक समरसता का त्यौहार है। जिले विधायकों ने खुशी के इस पर्व को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है और कहा है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही ईद की नमाज अदा करें और देश-प्रदेश की तरक्की, खुशहाली तथा अमन-शांति की दुआ करें।

error: Content is protected !!