बालोद / “वृत्ति” लाईवली हुड इम्पेक्ट पार्टनर संस्था द्वारा एच.डी.एफ.सी के वित्तीय सहयोग पर आधारित
ग्रामिण क्षेत्र के विकास हेतु परियोजना का संचालन जिले के 12 ग्राम के विकास हेतु किया गया है।

परियोजना का विकास बालोद एवं गुन्डरदेही खंड के अतर्गत किया जा रहा है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य लघु एव सिमात किसानो को आर्थिक एवं सामाजिक विकास हेतु विभिन्न गतिविधियो का प्रशिक्षण कराना, वित्तीय एवं विभिन्न व्यवसायिक कम्पनी से संबंध स्थापित करना है।

आज विश्व मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता दिवस है, जो कि मासिक धर्म के स्वच्छता प्रबंधन के महत्व को उजागर करता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को लाभान्वित करना है चूकी ग्रामिण क्षेत्र की महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग नहीं रही, जानकारी के अभाव में कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाती है ऐसी तथा महिलाओं जागरूकता लाने हेतु आज ग्राम जगतरा एवं लाटाबोड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
COVID-19 की परिस्थिति में सामाजिक दूरी का पालन किया गया। यह कार्यक्रम छोटे छोटे समूहो के माध्यम से किया गया जिसमे मुख्य रूप से डा. सलिम शेख, सहायक प्राध्यापक ई एस आई.सी मेडिकल महाविद्यालय एवं अस्पतालए फरीदाबाद(live video call), प्रोजेक्ट मैनेजर यशोधरा तिवारी, शहनवाज मंसूरी सोशल एग्रीकल्चर एक्सपर्ट,
ग्राम के पंच समूह की महिलाएं , ग्राम संयोजक – श्वेता साहु एवं सुष्मा उपस्थित रही।