राजनांदगांव से मनोज चंदेल की रिपोर्ट / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री विधायक राजनांदगाँव डॉ रमन सिंह आज राजनंदगांव जिले के विज़िट पर थे। जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर डॉ रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों से की मुलाकात की और पूर्व मुख्यमंत्री आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोखला गांव से की जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। वहीं केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।
पूर्व मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मोखला, सुरगी सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए, कहा कि प्रदेश सरकार का काम दुर्भाग्य जनक नज़र आता है। वहीं प्रदेश में 12 दिन से पहले किसी कोरोना मरीज के टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आतीं और वह मरीज़ अपने टेस्ट की गई रिपोर्ट के लिए 12 दिन बाद रिपोर्ट भी चक्कर लगते नज़र आता हैं। एम्स में ढाई से 3 हजार स्लाइड पड़े हैं। 12 दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं आना विकट परिस्थिति है। इसके लिए सरकार पूर्णता दोषी है और इसके लिए सरकार जवाबदार है। हर जिले में टेस्ट की फैसिलिटी डेवलप हो इसके लिए हाईकोर्ट ने कह दिया है कि टेस्ट की फैसिलिटी डेवलप करो। हाईकोर्ट के कहने के बावजूद भी टेस्ट नहीं हो पा रहा है। प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के दिए गए पैसे में
नरेगा के सिवाये कोई काम नहीं किया है । पूरे छत्तीसगढ़ में एक भी रुपए के काम पिछले 18 महीने नहीं हुए हैं ना कर सकते हैं।
