Advertisement Carousel

1 माह में पुलिस ने खोजा 130 गुम इंसान, SP जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी ने चलाया विशेष अभियान, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

राजनांदगांव / राजनांदगांव जिले में गुम इंसानों की पतासाजी करने के लिए पुलिस विभाग के कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने लगातार सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली और निर्देश दिया कि सभी संबंधित थाना में जितने भी गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज है उस पर तत्काल एक्शन ले और गुम इंसान को उनके परिजनों तक पहुंचाने में मदद करें।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एसपी जितेंद्र शुक्ला द्वारा पदभार संभालने के बाद राजनांदगांव जिले के सभी थानों का निरीक्षण किया एवं प्रत्येक महीने अलग-अलग थानों में मीटिंग ली तथा गुम इंसानों की पतासाजी के लिए एक अभियान चलाने का सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया। जिस पर सभी थाना प्रभारियों एक अभियान चलाया और इसी के तहत राजनांदगांव जिले में 1 माह के अंदर 130 गुम इंसानो को उनके परिजनों को तक मिलाने में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली में 21, थाना बसंतपुर में 1, थाना लालबाग में 1, थाना सोमनी में 3, थाना बोरतालाब में 2, उप पुलिस चौकी सुरगी में 6, थाना छुई खदान में 6, थाना डोंगरगांव में 15, थाना खेरागढ़ में 11, थाना बागनदी में 2, थाना अंबागढ़ चौकी में 7, थाना चिल्हाटी में 3, थाना छुरिया में 9, थाना घुमका में 9, थाना डोंगरगढ़ में 20, थाना साल्हेवारा में 4, थाना मोहला में 2, खड़गॉव 2 तथा थाना गंडई में 6 गुम इंसान को खोजने में सफलता हासिल की है।

गुम इंसान को परिजनों से मिलाने के बाद परिजन बहुत ही खुश नजर आए और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े उन्होंने पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया और कहा कि हमने तो उम्मीद छोड़ ही दी थी। लेकिन आपकी मदद से आज हमारे घर में एक बार फिर से खुशियां लौट आई है।

error: Content is protected !!